Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

धमतरी जिले में किराना दुकानों की हुई जांच, पीडीएस चावल जब्त

dmt

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किराना दुकानों की जांच कर पीडीएस चावल के अवैध खरीददारी और भण्डारण की जांच की जा रही है।

इसी कड़ी में आज राजस्व एवं खाद्य विभाग धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा किराना दुकानों में पीडीएस चावल के अवैध खरीददारी और भंडारण की जांच की गई। इस दौरान रिसाईपारा पूर्व, मकई चौक, भटगांव में 9 क्विंटल 22 किलोग्राम पीडिएस चावल जब्ती की कारवाई की गई।

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 20 जनवरी 2025 तक

धमतरी. मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित, प्रभावित क्षेत्रां के स्थित स्कूलों में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा नवमीं से बारहवीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए सघन तैयारी हेतु प्रदेश में स्थापित प्रयास आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक जिले के विद्यार्थी आगामी 20 जनवरी 2025 तक विभागीय वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/student-Admission-Detail में आवेदन कर सकते हैं। योजना संबंधी विस्तुत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट tribal.cg.gov.in  का अवलोकन किया जा सकता है।

Exit mobile version