
Dhamtari News – 16 अप्रैल यानी आज धमतरी जिले की 5 बड़ी खबरें आप अपने मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर पर घर बैठ पढ़ सकेंगे।
लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने जिले के युवा मतदाता हो रहे उत्साहित
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र धमतरी, कुरूद और कांकेर लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र सिहावा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार मतदान करने जा रहे धमतरी निवासी लोकेश कुमार नेताम ने कहा कि मैने हाल ही में अपनी बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है और अग्निवीर सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहा हूं। उन्होंने बड़े उत्साह के साथ बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मुझे लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने का अवसर मिल रहा है। मतदान के दिन मैं स्वयं वोट डालने जाउंगा और आसपास के दोस्त, पड़ोसी और परिवार के लोगों को भी मतदान के लिए लेकर जाउंगा। वहीं ग्राम मुजगहन की चेष्टा ध्रुव बतातीं हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में आगामी 26 अप्रैल को मैं पहली बार मतदान करूंगी। मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाउंगी। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके अपनी सहेलियों और सहपाठियों सहित आसपास के लोगों को भी अपने बहुमूल्य वोट का उपयोग करने की बात कही।
यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिया गया अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिलेवासियों द्वारा स्व विवेक से अनेक स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं कार्यक्रमो में बीते दिन यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी की ओर से ग्राम मुड़पार में अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया गया और आने वाले 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई। संस्था के डॉ भूपेंद्र साहू ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान को आवश्यक बताया और युवाओं से लेकर बुजुर्गों को मतदान की अपील की। कार्यक्रम में रेखराम निषाद, नरेंद्र यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव, शिक्षक रमेश यादव, तुलु राम निषाद, पप्पू निषाद, श्रीराम निषाद, सियाराम निषाद, हरिश्चंद्र निषाद, बुद्धू राम निषाद, हरख राम निषाद, लीलाबाई निषाद, राधाबाई निषाद, अंजू यादव ,रोहित निषाद आदि मौजूद थे।
आबकारी अमला द्वारा की गई अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि नगरी के ग्राम बहनापाथरा नाला में आबकारी अमला द्वारा कार्यवाही कर 90 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया तथा लगभग दो हजार किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रद्युम्न नेताम, निशांत साधु, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
मतदान दलों का दिया गया प्रशिक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 और मतदान अधिकारी क्रमांक-3 को आज स्थानीय मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से समझे मतदान सामग्रियों की पूर्ण जांच कर लें, मतदान के समय ईवीएम और वीवीपैट मशीन क्लियर करना, सीलिंग करना, मशीन संचालन, पर्ची आदि की जानकारी अच्छी तरह से लें। उन्होंने मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, एएसडी सूची, मतदान सामग्री सीलिंग, मॉक पोल, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, 2 और मतदान अधिकारी क्रमांक 3 की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रामनवमी के मौके पर 17 अप्रैल को कल बंद रहेगी शराब दुकानें
रामनवमी पर्व पर 17 अप्रैल को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नम्रता गांधी ने इस दिन जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, कम्पोजिट मदिरा दुकान, प्रिमियम शॉप, एफल.एल.3 बार, एफ.एल.4 क एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने उक्त घोषित शुष्क दिवस में जिले में सभी तरह की मदिरा बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।