Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

दावा-आपत्ति 1अगस्त तक आमंत्रित

दावा-आपत्ति 1अगस्त तक आमंत्रित

dava aaptii

धमतरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र मसानडबरा सांकरा, भीषमपुरी पोड़ागांव और आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 लिखमा में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों पर मूल्यांकन समिति के अनुमोदन के बाद सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी और जनपद पंचायत नगरी के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी ने बताया कि जारी सूची पर यदि किसी भी आवेदनकर्ता को आपत्ति हो तो वह एक अगस्त तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगी। नियत तिथि के बाद मिले दावा-आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version