Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

26 वर्षों बाद आयोग की वजह से बेटी अपने पिता से की मुलाकात

chhattisgarh rajy mahila aayog raipur

26 वर्षों बाद आयोग की वजह से बेटी अपने पिता से की मुलाकात

कोरिया। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्य नीता विश्वकर्मा ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष बैकुठपुर में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की छ०ग० राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज प्रदेश स्तर की 187 वी सुनवाई हुई तथा जिला स्तर में दी सुनवाई की गई। कोरिया जिला की आज की जन सुनवाई में कुल 34 प्रकरणों में सुनवाई हुई ।

अन्य प्रकरण में आवेदिका और अनावेदक को पिता उपस्थित प्रकरण में अन्य अनावेदकगण उपस्थित नही थे आवेदिका ने बताया कि वह सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विशेषतः दस्तावेजों के साथ शिकायत करना चाहती है एवं अपने प्रकरण की शीघ्र सुनवाई करना चाहती है। अतः उसे दस्तावेज लेकर आगामी सुनवाई 06 जुलाई 2023 को रायपुर में उपस्थित होने कहा जाये।

आवेदिका ने बताया कि वह अपने पिता से पिछले 26 वर्षों से नहीं मिली है। हम यह भी कह सकते हैं कि शायद पहली बार देख रही है। आवेदिका अपने पति के साथ पिता का आशीर्वाद लिया और पिता ने आशीर्वाद दिया। आयोग ने आवेदिका के पति को समझाईश दिया कि अनावेदक जो कि आवेदिका के पिता है उनसे मिलने जुलने देना और स्वयं भी जाकर उनका ख्याल रखना अत प्रकरण आयोग ने नस्तीबद्ध किया।

Exit mobile version