
रायपुर। धरसींवा में बदमाश की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस के अनुसार मृतक लिकेश पटेल के खिलाफ थाने में डकैती सहित कई अन्य केस में अपराध दर्ज है।
मांढर डैम में मिली थी लाश – मृतक बदमाश लिकेश पटेल की लाश मांढर डैम में मिली थी। पुलिस ने बताया कि थाने में शिकायत मिली थी कि लिकेश पटेल को 4 लड़के बाइक में उठा कर ले गए है। जब परिजन ढूंढने निकले तब लिकेश पटेल की लाश मिली। वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और बसंत निषाद,लुकेश्वर पटेल, भूपेन्द्र वर्मा और मनीष सागरवंशी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चारों आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया। और बताया कि पुरानी रंजिश के चलते मर्डर किए है।