Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

दावड़ा एजुकेशन गुप ऑफ कॉलेज के सदस्यों ने की राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात

viswabhushan harichandan

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में दावड़ा एजुकेशन ग्रुप ऑफ कॉलेज के सदस्यों में शामिल श्रीमती प्रीति दावड़ा, श्री चिन्मय दावड़ा, श्री विवेक मिश्रा एवं अन्य सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की।और उन्होंने शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर राज्यपाल का सम्मान किया तथा उन्होंने अपनी संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

Exit mobile version