
Collector Namrata Gandhi
धमतरी। छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का चतुर्थ सत्र आगामी 16 दिसम्बर से शुरू होकर 20 दिसम्बर तक चलेगा। इस सत्र में कुल चार बैठकें होंगी, जिसमें प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल सूचना, अशासकीय संकल्प इत्यादि के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम को नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर बी.एस.मरकाम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।