
कलेक्टर ने मितान के रूप में हितग्राहियों को दी राशन कार्ड
सारंगढ़ बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी नगरपालिकाओं में मितान योजना का शुभारंभ किया। मितान योजना में श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की सुविधा घर बैठे हितग्राहियों को मिलेगी।
योजना के विस्तार के शुभारंभ के ही दिन कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के मितान के रूप में टेंगनापाली के संतोषी रात्रे और संगीता सत्यम को राशन कार्ड दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, सीएमओ राजेश पांडेय सहित हितग्राही के परिजन उपस्थित थे।