Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

करोड़ो रूपए की ठगी करने वाला उड़ीसा स्थित सांई ट्रस्ट का सी.एम.डी गिरफ्तार

tagh raipur

करोड़ो रूपए की ठगी करने वाला उड़ीसा स्थित सांई ट्रस्ट का सी.एम.डी गिरफ्तार

रायपुर। करोड़ों रूपए की ठगी घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराधअभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती सुरेश ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरपारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा अन्य व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए आरोपी सांई ट्रस्ट के सी.एम.डी. दीपक कुमार बारड की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों को आरोपी दीपक कुमार बारड की उपस्थिति उड़ीसा के जिला खुरदा में पाये जाने से वरिष्ठ अधिाकरियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम को उड़ीसा हेतु रवाना किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा जिला खुरदा उड़ीसा पहुंचकर लगातार कैम्प कर आरोपी दीपक कुमार बारड को ग्राम चूडा से पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा ट्रस्ट के अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी दीपक कुमार बारड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित दस्तावेज एवं लेन-देन का हिसाब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

दीपक कुमार बारड पिता अमीन बारड उम्र 45 साल निवासी ग्राम चुडा थाना बोलगड जिला खुरदा उड़ीसा।

Exit mobile version