
रायपुर। खमतराई डेयरी फार्म हत्याकांड का खुलासा हो गया है, चोरी की मोबाइल गुमा देने पर साथी ने अपने सहयोगी की हत्या कर दी थी, कातिल को गरियाबंद से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में कातिल तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने वारदात को अंजाम देने के बाद बस से फरार होना बताया।
बता दें कि खमतराई इलाके में सुभाष तिवारी का डेयरी फार्म है, जहां मृतक धनेश ऊर्फ धन्नू साहू और तरूण मिश्रा उर्फ पूनम काम करते थे, 17 जुलाई को विवाद होने पर एक ने दूसरे की हत्या कर दी, जिसकी शिकायत कृष्णा वर्मा ने खमतराई थाने में दर्ज कराई थी, उन्होंने धनेश ऊर्फ धन्नू साहू की लाश को गाय भैंस बांधने वाली जगह में देखा था।
अचानक गायब होने पर पकड़ा गया कातिल
जब पुलिस को पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि उस डेयरी में तरूण मिश्रा उर्फ पूनम नामक व्यक्ति भी काम करता था, जो घटना के बाद से मोबाइल बंद कर गायब हो गया था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्व में धनेश ऊर्फ धन्नू साहू एवं तरूण मिश्रा उर्फ पूनम के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शक तरूण मिश्रा उर्फ पूनम पर गहरा हो गया और पतासाजी शुरू की गई। कई स्थानों में रेड की कार्यवाही के बाद आरोपी गरियाबंद जिला से पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर तरूण मिश्रा उर्फ पूनम द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने बताया कि घटना के दिन दोनों शराब दुकान जाकर शराब पीये इसी दौरान मृतक धनेश साहू ने शराब दुकान पास किसी व्यक्ति का मोबाईल फोन चोरी कर उसे दिया, नशे की हालत में तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने चोरी किये गये मोबाईल फोन को कहीं गिरा दिया। इसी बात को लेकर मृतक धनेश आक्रोशित हो गया एवं डेयरी में वापस आने के बाद दोनों लड़ाई झगड़ा करने लगे। जिस पर आरोपी तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने धनेश साहू को डेयरी से बाहर कर अंदर से ताला लगा था, कि धनेश साहू डेयरी से लगे मकान से चढ़कर डेयरी में पहुंचकर पुनः तरूण मिश्रा उर्फ पूनम से विवाद करने लगा। जिस पर आरोपी पास रखें फावड़े से धनेश उर्फ धन्नू साहू के सिर पर मारकर प्राण घातक वार किया जिससे धनेश साहू उर्फ धन्नू की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा वह बस से गरियाबंद फरार हो गया। आरोपी तरूण मिश्रा उर्फ पूनम को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल फावड़ा जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किया गया।