Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों ने किया योग, योग-व्यायाम के साथ बच्चे लड़ेंगे कुपोषण से जंग

aangadbadi me yog

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों ने किया योग, योग-व्यायाम के साथ बच्चे लड़ेंगे कुपोषण से जंग

महासमुंद। महासमुंद जिले के आंगनबाड़ी केंद्र सेक्टर पिरदा खम्हारिडीह में आज 21 जून 2023 को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े उत्साह तथा ऊर्जा के साथ मनाया गया । ज़िले के सभी केंद्रों में भी बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए योग, ध्यान व आसन के माध्यम से सही खानपान और उसके पाचन संबंधी जानकारियां भी दी गयी । आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को चुटकी बजाना, ताली बजाना, खेलना, कागज फाडना, रस्सी कूदना, उछलना, सीढिय़ां चढना, उतरना व हल्का व्यायाम सिखाया जा रहा है।

जिसमें बच्चे का शारीरिक विकास होगा तो वही उसकी मासपेशियों का विकास भी होगा। कुपोषण के खिलाफ गर्भवती, धात्री महिलाओं को भी योगाभ्यास और आयुष अभ्यास के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। सरायपाली – बलोदा आंगनबाड़ी केंद्र अंतरझोला के कार्यकर्ता अमृता नंद बच्चों को व्यायाम के साथ खेल गतिविधियाँ भी कराती है । वे कहती है कि बच्चें शारीरिक तौर पर मजबूत होंगे बल्कि मानसिक रूप से भी वह काफी स्वस्थ महसूस करते है।

अमृता नन्द ने कहा कि भोजन आदि के पाचन हेतु नियमित हल्का व्यायाम करना बेहतर विकल्प है। सहायिका भी बच्चों को हल्का व्यायाम करने के लिए प्रेरित कर रही है। साथ ही कई तरह के हल्के आसन,योगा और प्राणायाम के तौर तरीके भी बता रही है। साथ ही बच्चों को सुबह जल्दी जगने समय से ब्रश करने, खाना खाने और सुबह शाम समयानुसार व्यायाम करने के टिप्स भी दे रही है। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों एवं संस्थानों में योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न खेल संस्थानों में भी योग दिवस मनाया गया।

Exit mobile version