
जागेश्वरी पाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जागेश्वर यादव को केंद्र सरकार ने पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा है. जागेश्वर यादव जशपुर के निवासी है. वहां के आदिवासियों के कल्याण के लिए इन्होने अपना जीवन समर्पित कर दिया. आज पहाड़ी कोरवा के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसका श्रेय जागेश्वर यादव को जाता है. एक आश्रम की स्थापना भी की है. शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया है. बता दें कि जागेश्वर यादव ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जिससे जशपुर में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है. आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद जागेश्वर यादव सामाजिक परिवर्तन लाने पीछे नहीं हटे. अपना योगदान देते रहे है.
सीएम साय ने दी बधाई – जागेश्वर यादव बिरहोर के भाई के नाम से प्रसिद्ध है. सीएम विष्णुदेव साय ने पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने पर जागेश्वर यादव से फोन पर बात की और बधाई देते कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार लेने उन्हें दिल्ली जाना है।
जागेश्वर यादव को आदिवासियों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान भी प्रदान किया गया है।
