
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित ऑटो एक्सपो में शामिल हुए, इस कार्यक्रम में साय ने कहा, पिछले साल पूरे देश में हमारा राज्य वाहन बिक्री में प्रथम स्थान पर रहा, साथ ही ऑटो एक्सपो में 10,000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई थी। इस साल वाहनों पर लाइफ टाइम टैक्स में 50% छूट दी जा रही है जिसका सकारात्मक प्रभाव दिखेगा।
रोजगार के क्षेत्र में नवसृजन, अधोसंरचना विकास और कृषि सहित सभी क्षेत्रों में हमारी सरकार की योजनाओं ने आमजनों की आय में वृद्धि करते हुए उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है, जिससे वे अपनी सुविधानुसार वाहनों की खरीददारी कर रहे हैं। वाहन बिक्री के क्षेत्र में हमारा छत्तीसगढ़ देश के बड़े राज्यों की बराबरी कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश में अधिक धान खरीदी से इस वर्ष भी वाहन बिक्री में तेजी आएगी।
बता दें कि राज्य शासन के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश वाहन बिक्री में नया कीर्तिमान बना रहा है। यह बात सीएम विष्णुदेव साय ने कही।