रायपुर। छग की विष्णुदेव सरकार ने 1874 सरकारी पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत पुलिस विभाग , स्वास्थ्य विभाग, नगर सैनिक, पीएचई विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में खाली पद भरे जा रहे है। सीएम साय ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती के लिए वित्त विभाग को स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। स्वीकृति मिलने के बाद अब 237 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
इन नियुक्तियों से योजनाओं को और भी प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा जा सकेगा, जिससे ग्रामीण समुदायों को सीधा लाभ मिलेगा। युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसके तहत हमनें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पीएचई विभाग और होम गार्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त किया है।
इन भर्तियों से युवा रोजगार के साथ प्रदेश की सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी, नागरिक सुविधा में सुधार और योजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने में सहायता मिलेगी।
पुलिस विभाग – 341 पद
नगर सैनिक – 465 पद
स्वास्थ्य विभाग – 650 पद
PHE विभाग – 181 पद
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – 237 पद