
बाहर से आकर रह रहे संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की चेकिंग, खाली मकानों की की गई तस्दीकी
महासमुंद। बाहर से आकर रह रहे संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की चेकिंग की गई , मकान मालिक, किरायेदारों व रह रहे लोगों तथा खाली मकानों की की गई तस्दीकी व सत्यापन किया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार बाहर से आकर रह रहे संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश के पालन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के नेतृत्व में नयापारा क्षेत्र में निवासरत लोगो की चेकिंग हेतु अलग-अलग टीम गठित किया गया।

उक्त अभियान के तहत सभी टीमों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के मकानों की जानकारी ली गई मकान मालिकों से उनके यहां रह रहे किरायेदारों के विषय में जानकारी नोट की गई तथा ऐसे किराएदार जिनकी जानकारी मकान मालिकों द्वारा थाने में नहीं दी गई है उन्हें तत्काल उक्त किरायेदारों की जानकारी आधार कार्ड व फोटो सहित थाने में जमा करने हिदायत दिया गया तथा साथ ही मकान मालिकों को हिदायत दिया गया कि बिना पुलिस पूर्व सूचना दिए किसी भी प्रकार से किरायेदारों को मकान किराए में ना देवे और बाद में अगर ऐसे किरायेदारों द्वारा कोई अपराधी गतिविधि की जाती है तो उसकी जिम्मेदारी मकान मालिकों की भी रहेगी।

उक्त अभियान के तहत मकान मालिक एवं किरायेदारो को यह भी बताया गया अगर किसी भी प्रकार के कोई शरारती या असामाजिक तत्वो द्वारा शिकायत आती है तो तत्काल डाॅयल 112 या थाना सिटी कोतवाली मे सूचित करे । मकान चेकिंग के दौरान रहवासियों द्वारा अपनी समस्याओ को साझा किये।