Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

CGPSC घोटाले पर एक्सशन लेने की बात पर सैकड़ों युवा साथियों ने किया CM का आभार

CGPSC घोटाले पर एक्सशन लेने की बात पर सैकड़ों युवा साथियों ने किया CM का आभार

CGPSC aspirant

बिलासपुर। संस्कार राजधानी बिलासपुर में सैकड़ों युवा साथियों ने हाथों में तख्तियां लेकर पिछली सरकार में हुए CGPSC घोटाले की, हमारी सरकार द्वारा कराए जा रहे सीबीआई जाँच और दोषियों पर निरंतर कार्रवाई को लेकर आभार जताया। हमारी सरकार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित है, इनके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को उनके किये की सजा देकर ही रहेंगे। इस भरोसे और विश्वास के लिए सभी युवा साथियों का सहृदय आभार।

मिनी स्टेडियम लोकार्पण समारोह में पहुँचे मुख्यमंत्री साय का बिलासपुर में पीएससी परीक्षा (psc exam)की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने जोरदार अभिवादन किया। प्रतिभागियों ने पीएससी में हुए गड़बड़ी की निष्पक्ष जाँच कराने को लेकर उन्हें धन्यवाद भी दिया।

Exit mobile version