Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

cgbatchit.com पर LIVE देखें अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह

cgbatchit.com पर LIVE देखें अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह

रायपुर/अयोध्या। cgbatchit.com पर अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आप LIVE देख सकते है। 22 जनवरी की रात 12.40 बजे श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट ने बताया कि श्री रामलला सरकार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आज स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिनास, मूर्ति का ११४ कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासादपरिक्रमा, शय्याधिनास, तत्त्वन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक – अघोर होम, व्याहृति होम, रात्रिजागरण, सायंपूजन एवं आरती हुई।

Exit mobile version