रायपुर। सीबीआई (CBI) कर रही महादेव सट्टा ऐप की जांच और दोषियों के बचने का रास्ता नहीं है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद की गई, जिसकी अब गहन जांच हो रही है। जो भी इसमें शामिल होगा उसपर कार्रवाई तय है।
साथ ही साथ मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दोषी कोई भी हों उसके प्रति सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं को महादेव सट्टा की लत लगा दिया गया था जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में था। सीएम ने कहा की जिसका भी सट्टा से जुड़ा होगा उसपर सख्त कार्यवाही होगी।