
SDM namrata gandhi
धमतरी। राष्ट्रीय मुख्य स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा शासकीय दंत महाविद्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में नवाचार अंतर्गत जरूरतमंदों को बेहतर मुख्य स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डेन्चर सुविधा दी जा रही है। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर 6 अगस्त को मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम मोहेरा और 7 अगस्त को नगरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा में सुबह 10 बजे से निःशुल्क स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक ने बताया कि इन विकासखण्डों में विशेषकर कमार जाति के मरीजों को शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के प्रोस्थोडोन्टिक्स एवं अन्य विभाग के फेकल्टी, मोबाईल डेंटल यूनिट और अध्ययनरत स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के सहयोग से डेन्चर, स्केलिंग एवं ओरल कैंसर स्क्रीनिंग सुविधा के लिए चिन्हांकित किया जाएगा।