Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

नशीले पदार्थो के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाया गया निजात अभियान

police chaupal bilaspur

नशीले पदार्थो के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाया निजात अभियान

बिलासपुर। नशीले पदार्थों को ना, जिंदगी को हा, शुरुआत के साथ बिलासपुर पुलिस छत्तीसगढ़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष में निजात अभियान के तहत अवैध नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नशा एक सामाजिक बुराई है 38% अपराध नशे की वजह से होते हैं 34% सड़क दुर्घटनाएं नशे की वजह से होती है छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति शराब की खपत देश मे तीसरे नंबर पर है पंजाब में नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव है जिस पर फिल्म भी बनी है.

छत्तीसगढ़ भी उड़ता छत्तीसगढ़ बन जाएगा इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सब की है। निजात अभियान के तीन उद्देश्य है पहला कड़ी कार्यवाही पिछले 4 महीने फरवरी-मार्च अप्रैल मई में 2300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है 312 लोगों को जेल भेजा है नशे के सभी कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है।

इससे 14 % अपराध में कमी आई है चाकूबाजी की घटनाओं में 72 % की कमी आई है मारपीट के मामलों में 17% की कमी आई है। दूसरा उद्देश्य है जागरूकता विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित कर, रैली आयोजित कर, पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसमें लोग लगातार जुड़ रहे हैं संस्थाएं लगातार जुड़ रही है और लोगों में जागरूकता बढ़ी है जिससे इसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहा है।

Exit mobile version