सुकमा। जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। आज मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्रियाँ भी जब्त की हैं, जिनमें AK-47, SLR, INSAS राइफल, रॉकेट लॉन्चर और बीजीएल लॉन्चर शामिल हैं।
इस मुठभेड़ पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, DRG और CRPF के संयुक्त बल द्वारा बीजापुर ऑपरेशन के तहत अंजाम दी गई। जवानों की वीरता और अदम्य साहस से अभियान सफल हो रहा है
प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन, केंद्रीय गृहमंत्री शाह के दृढ़ संकल्प शक्ति एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की सरकार में निश्चित ही जवानों के भुजाओं की ताकत से हम नक्सलवाद मुक्त बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को जल्द पूरा करेंगे।