Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन, रायपुर में बर्थडे बॉय गिरफ्तार

तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन, रायपुर में बर्थडे बॉय गिरफ्तार

रायपुर। बर्थडे बॉय विक्की के लिए साल 2024 ठीक ठाक नहीं रहा क्योंकि उन्होंने अपने जन्मदिन पर ऐसी हरकत की सलाखों में जाना पड़ा. फ़िलहाल गुढियारी पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया है .

बता दें कि पुलिस को तलवार से केक काटते युवक का इंस्टाग्राम वीडियो मिला. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और गोगांव के युवक डिगेश्वर पटेल उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया. आगे की कार्रवाई 820/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत की गई है .

https://www.cgbatchit.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-28-at-19.16.38-1.mp4
Exit mobile version