Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

मकान मालिकों के लिए बड़ी खबर, किरायेदारों की जानकारी थानों में जमा कराएं

ghar

मकान मालिकों के लिए बड़ी खबर, किरायेदारों की जानकारी थानों में जमा कराएं

राजनांदगांव। मकान मालिकों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं अपने परिवार व शहर को सुरक्षित बनाएं रखने के लिए किरायेदारों की जानकारी थानों में जमा कराएं। एसपी अभिषेक मीना ने सभी घर मालिकों से अपील कर कहा कि अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाना/चौकी में जमा करें। यह जानकारी अपराधों की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जमा की जा रही हैं. सभी मकान मालिक अपने किरायेदारों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में 15 दिवस के अंदर क्षेत्राधिकार के थाने में जमा कराए। निर्धारित प्रारूप अपने नजदीकी थाने से निःशुल्क प्राप्त क्र सकते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किरायेदार से पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपने घर में किराया दे अन्यथा किसी भी अनजान व्यक्ति को कभी भी अपने घर का किरायेदार न बनाए। संभव हैं किरायेदार के रूप में आपके घर में कोई फरार अपराधी या आपराधिक प्रवित्ति के लोग रह रहे हो जिससे न केवल आपको बल्कि आपके शहर को भी खतरा हो सकता हैं.

ध्यान रहे, अनेकों बार अपराधी किस्म के व्यक्ति अपराध करने हेतु स्थानीय मकानों में किरायेदार बनकर रहते हैं और कुछ समय बाद गंभीर अपराध कर बिना बताए चले जाते हैं अतः आपके और आपकी शहर की सुरक्षा की दृस्टि से सभी किरायेदारों की पूरी जानकारी थानों में अवश्य जमा कराए। कोई भी समस्या होने पर राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम नं.- 07744-286622 या 94791-92199 पर कॉल करके सूचित करें।

Exit mobile version