Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

भीषण गर्मी में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए टोंक-सवाई माधोपुर की जनता

भीषण गर्मी में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए टोंक-सवाई माधोपुर की जनता

Madhopur, rajsthan

दिल्ली। राजस्थान के अंतर्गत आने वाला जिला माधोपुर में पीएम मोदी की रैली आज निकली थी जहां पर जनता को प्रेरित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टोंक-सवाई माधोपुर में जनता-जनार्दन की अभूतपूर्व उपस्थिति और उत्साह में मजबूत भारत के साथ ही भाजपा की विजय का आशीर्वाद है। मोदी जी का भाषण सुनने काफी संख्या में उमड़े हुए थे लोग.

माधोपुर की जनता ने साबित कर दिया कि यहाँ की जनता भाजपा के साथ है। जनता- जनार्दन का प्यार देख पीएम मोदी भावुक हो उठे तथा सभी जनता को दिलाषा भी दिया की हम देश का विकाश को करेंगे साथ ही हम माधोपुर का भी विकाश करेंगे साथ ही हम आप सबके साथ खड़े रहेंगे।

जनता जनार्दन की ख़ुशी को देख मोदी जी भी खुश नजर आये और उन्होंने सभी से वादा करते हुए कहा की आप सब मेरा परिवार हों हम सब एक साथ हैं।

Exit mobile version