
रायपुर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा…
जिनके प्रयासों से राज्य के रूप में साकार हुआ छत्तीसगढ़
ऐसे थे हमारे मार्गदर्शक, परम श्रद्धेय अटल जी
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर हमें अपनी पहचान दी। उन्होंने हमें अपने पते पर ‘छत्तीसगढ़’ लिखने का गौरव दिया। श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।
अटल जी का छत्तीसगढ़ से और यहाँ के लोगों से हमेशा आत्मीय लगाव रहा। उन्होंने आदिवासियों की चिंता करते हुए जनजाति विकास मंत्रालय का गठन किया और छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भी किया। आइये हम सब मिलकर “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के लक्ष्य के साथ अटल जी के दिखाए रास्तों पर चलकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान दें।