
मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई चोरी की समस्त सामग्री
कांकेर। जिले के अलबेलापारा दुर्गा मंदिर से 2 युवक ने ताला तोड़ कर मंदिर से दान पेटी से लगभग 6 हजार रूपये एवं दो कांसे की थाली चुराया। थाना कांकेर में दोनों आरोपियों के खिलाफ केश दर्ज होने पर चोरी की वारदात घटित करने वाले दोनों आरोपियों को चोरी की समस्त मसरूका के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना कांकेर में आरोपी के विरुद्ध धारा 457,380 भादवि के अंतर्गत अपराध दर्ज । आपको बता दें कि चोरी की वारदात घटित करने वाले दोनों आरोपी अलग-अलग स्थानों से हैं जिसमें आरोपी देव भिलाई एवं आरोपी योगेश्वर चारामा, कांकेर से हैं। दोनों ही आरोपी मंदिर के दानपेटी से पैसा चुराने के मकसद से ही चोरी करने गए थे।
आरोपी- (01). देव वानखेड़े पिता मुरलीधर वानखेड़े, उम्र 21 वर्ष, निवासी सुपेला, भिलाई (छ. ग.)
(02). योगेश्वर तरम पिता द्वारिका ताराम उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना नाका पारा चरामा, कांकेर (छ. ग.).