Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निरोग रहने सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने किया योगा

antarrastrisy yog divas

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निरोग रहने सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने किया योगा

धमतरी। डॉ.हीरा महावर एवं उनकी पत्नी जया महावर द्वारा आज दिनांक 21/06/2023 को “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में हुआ रक्षित केंद्र धमतरी में योगा शिविर का आयोजन। आपको बता दें कि रक्षित केंद्र धमतरी में जवानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, बीच बीच में किया जाता है योगा का आयोजन। जवानों को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के उद्देश्यों को लेकर योग शिविर का आयोजन किया गया था। जिले के सभी थाना चौकी के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा भी अपने अपने थाना चौकी में योगा किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन रक्षित केंद्र धमतरी में योग किया गया जिसमें जया महावर द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों को योग के अलग अलग आसनों के बारे में बताया गया एवं योग क्रिया का प्रदर्शन कर उनके द्वारा योगा से होने वाले फायदा के बारे में भी बताया गया।

उन्होंने बताया कि हमारे शरीर, मन और आत्मा को हर स्तर पर स्वस्थ रखने के लिए योग का विशेष महत्व है। इनकी ऐसी कई विधियाँ हैं, जिनका नियमित अभ्यास करके व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ एवं निरोगी बने रह सकता है। योगा के समापन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर द्वारा डॉ.हीरा महावर एवं उनकी पत्नी जया महावर एवं डॉ.प्रभात गुप्ता को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version