Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

lut krne wala

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

रायपुर। रबिन्द्र कुमार ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जोरा एग्रीकल्चर कॉलेज में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत् है। 09 मई को ग्राम जोरा से ड्युटी कर वापस घर ग्राम तुता अपने दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एचएल/7535 से जा रहा था, कि रात्रि करीबन 09.30 बजे ग्राम तुता पंचायत भवन के पास पहूंचा था।

https://www.cgbatchit.com/wp-content/uploads/2023/07/lut-krne-wala.mp4

उसी दौरान दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति पास आकर ग्राम बडौदा का रास्ता पूछा प्रार्थी रास्ता बताने हेतु अपनी दोपहिया वाहन को रोका तो उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाईल फोन तथा नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी दौरान आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी ग्राम तुता निवासी प्रताप पटेल को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी सन्जू साहू के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी सन्जू साहू को भी पकड़ा गया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल क्रमांक सीजी/04/पीडी/9769 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. प्रताप पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम तुता गांधी चौक थाना अभनपुर रायपुर।

02. सन्जु साहू पिता मन्नु साहू उम्र 18 साल निवासी ग्राम तुता गोवर्धन चौक थाना अभनपुर रायपुर।

Exit mobile version