
अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही
राजनांदगॉव। थाना कोतवाली, थाना लालबाग, राजनांदगॉव पुलिस द्वारा तीन आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही। जिसमें दो आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम एवं एक आरोपी के खिलाफ 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कियता गया. उल्लेखनीय हैं कि तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 126 पौवा देशी प्लेन शराब तथा 10,080/- रूपये जब्त किये गए.
खबर अनुसार आरोपी-(1) जीतु साहू पिता पवरू साहू उम्र 27 साल निवासी सुंदरवाडी कन्हारपुरी, राजनांदगॉव के कब्जे से मुनिस्पल स्कूल के पीछे 56 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4480 रूपये जब्त किया गया. (2) कोमल विश्वकर्मा पिता स्व. तुलसीराम विश्वकर्मा उम्र 50 साल निवासी नवापारा कन्हारपुरी वार्ड नo 34 राजनांदगॉव के कब्जे से तिरंगा चौक तालाब पार के पास कन्हारपुरी में 48 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3840/- रूपये जब्त क्र दोनों आरोपियों को विरुद्ध धारा (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। (3) डोमन बंजारे पिता उमाशंकर बंजारे उम्र 30 साल निवासी जैतखाम चौक वार्ड न० 34 कन्हारपुरी राजनांदगॉव के कब्जे से रायपुर नाका तुलसी टावर होटल के पीछे में 22 पौवा शराब कीमती 1760/- रूपये जब्त क्र धरा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।