Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

ज्वेलर्स दुकान से सोने की चैन एवं लॉकेट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

sona chandi chor

ज्वेलर्स दुकान से सोने की चैन एवं लॉकेट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार स्थित कंगन ज्वेलर्स दुकान में 29 जून को दिया था चोरी की घटना को अंजाम, चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया. चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

https://www.cgbatchit.com/wp-content/uploads/2023/07/sona-chandi-chor.mp4

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने के साथ ही आरोपी की उपस्थिति रायगढ़ में होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्य रायगढ़ रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी कृष्ण आनंद पाण्डेय उर्फ बाबू को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका 04 नग सोने की चैन एवं 01 नग सोने का लॉकेट जुमला कीमती लगभग 3,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

कृष्ण आनंद पाण्डेय उर्फ बाबू पिता अश्वनी पाण्डेय उम्र 22 साल निवासी सरकारी अस्पताल के सामने पत्थलगांव जिला जशपुर। हाल पता – ग्राम बुनगा थाना पुसौर जिला रायगढ़।

Exit mobile version