Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

ईंस्टाग्राम में अश्लील शब्दों के साथ दम्पत्ति का फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

social media

ईंस्टाग्राम में अश्लील शब्दों के साथ दम्पत्ति का फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

रायपुर। थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका एवं उसकी पत्नी की फोटो को ईंस्टाग्राम आई.डी. में अपलोड कर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर डाला जा रहा था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में आई.टी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी की पहचान ग्राम कोहिखुर्द थाना गेंदाटोला जिला राजनांदगांव निवासी ताराचंद साहू के रूप में की गई। चूंकि आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था एवं टीम के सदस्यों द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति गुजरात के सूरत में होना पाये जाने पर टीम के सदस्य गुजरात रवाना होकर आरोपी ताराचंद साहू की पतासाजी कर गुजरात के जिला सूरत से आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी द्वारा उक्त घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन वर्तमान में जिला बलौदाबाजार के थाना पलारी में दर्ज प्रकरण में जप्त है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-

ताराचंद साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 24 साल निवासी कोहिखुर्द थाना गेंदाटोला जिला राजनांदगांव।

Exit mobile version