
Arogya maroud
धमतरी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आगामी एक जुलाई तक ’’स्टॉप डायरिया कैम्पेन 2024’’ चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी ने आयुक्त नगरनिगम धमतरी, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि वे नगरीय/ग्रामीण (बड़ी पंचायत) क्षेत्र के अंतर्गत जल भराव क्षेत्रों का चिन्हांकन करते हुए हर शुक्रवार को फॉिंगंग कराया जाना सुनिश्चित करें।

साथ ही किए गए फॉगिंग की तिथि, स्थान, समय की जानकारी रजिस्टर में अंकित करते हुए जनप्रतिनिधियां/नागरिकों का हस्ताक्षर प्राप्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि वर्षा ऋतु शुरू हो चुकी है और शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति निर्मित होती है, जिसकी वजह से मलेरिया, डेंगू फैलने की आशंका बनी रहती है।
कुरूद विकासखण्ड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मरौद को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला है। सीएमएचओ डॉ.एस.के.मण्डल ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी सेवाओं को इस स्वास्थ्य केंद्र ने उच्च गुणवत्ता, मरीजों की संतुष्टि और संक्रमण नियंत्रण के मानक मापदंडों के आधार पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र में 89.57 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा 31 मार्च 2024 को मूल्यांकन किया गया था।
गौरतलब है कि उप स्वास्थ्य केन्द्रों का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन 12 मानकों के आधार पर किया गया है। इसके तहत संस्था द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर मरौद को केंद्रीय टीम द्वारा 89.57 अंक देते हुए आगामी एक साल के लिए यह गुणवत्ता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है