Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी एवं उनके साथ कानून का उल्लंघन करने वाला 01 बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार

raipur chori

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी एवं उनके साथ कानून का उल्लंघन करने वाला 01 बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार

रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी एवं उनके साथ कानून का उल्लंघन करने वाला 01 बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार। आरोपीयान पूर्व में भी कई चोरी की घटना को, दे चुके है अंजाम। विवरण- बिसे कुमार बेरवंश निवासी सुंदर नगर बीरगांव ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 जून को वह अपने पत्नी एवं बच्चे को लेने ससुराल बागबाहरा सोनदादर गया था। वहॉ से बिसे कुमार 25 जून को सुबह लगभग 10.00 बजे रायपुर अपने परिवार के साथ घर पंहुचा तब देखा कि घर का रोशनदान टूटा हुआ था। आलमारी भी टूटा हुआ था व सामान बिखरा हुआ था।

आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर 03 नग बिछिया, 01 जोड़ी बच्चे का कड़ा, 02 जोड़ी पैर पट्टी, एवं सोने का 03 नग लॉकेट, 01 जोड़ी सोने का टाप्स, 01 नग फुल्ली कीमती लगभग 80,000/-रू नहीं था, कोई अज्ञात चोर द्वारा उक्त सामान को चोरी कर ले गया।

चोरी की घटना को एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए एएसपी अभिषेक माहेश्वरी शहर/अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा तथा थाना प्रभारी उरला को अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। उरला पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस-पास प्राप्त अन्य साक्ष्यों का लगातार विश्लेषण करते हुए टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त व्यक्ति के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा 02 आरोपियों एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को पूछताछ करने हेतु थाना लाया गया। गहन पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये 03 नग बिछिया, 01 जोड़ी बच्चे का कड़ा, 02 जोड़ी पैर पट्टी, एवं सोने का 03 नग लॉकेट, 01 जोड़ी सोने का टाप्स, 01 नग फुल्ली कीमती लगभग 80,000/-रू बरामद कर तीनों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया l आरोपी/अपचारी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में थाना उरला से जेल निरुद्ध रह चुके हैं l

गिरफ्तार आरोपी

01.कुलेश्वर उर्फ राजा पाण्डेय पिता जीवन पाण्डेय उम्र 18 साल साकिन कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर

02.कुलदीप उर्फ भालू वर्मा पिता भीमा वर्मा उम्र 18 साल साकिन कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर

03.विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक

Exit mobile version