
धमतरी/कुरुद। अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कौशल विकास के माध्यम से मशीन ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन घरेलू एवं उद्योग, असिस्टेंट ऑपरेटर सीएनसी, कम्प्यूटर नेटवर्किंग एवं मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग इत्यादि में 3 माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संस्था के प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए आवेदन 21 अगस्त तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद के योजना शाखा में जमा किया जा सकता है। आवेदन के लिए आवेदक को जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और आवेदक संबंधित जाति वर्ग का होने संबंधी तहसीलदार द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य है।
डीएलसीसी और डीएलआरसी की बैठक 16 अगस्त को – कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आगामी 16 अगस्त को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरएस) की बैठक आहूत की गई है। अ्रग्रणी जिला प्रबंधक श्री इंद्र कुमार टिलवाणी ने बताया कि डीएलसीसी की बैठक शाम चार बजे और डीएलआरसी की बैठक शाम 4.45 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।