
5 महिला और 4 पुरुष गिरफ्तार, एयरटेल टॉवर लगाने के नाम पर की थी 3 लाख की ठगी
धमतरी (Dhamtari)। एयरटेल कंपनी (airtel company) के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरुद पुलिस (Kurud Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 5 महिलाएं भी शामिल है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरभटठी निवासी जगतु पाल को झांसे में लेकर आरोपियों ने 3,36,000 रूपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिए थे. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई की गई है. देखें वीडियो
गिरफ्तार आरोपियों में स्नेहा पाल पिता दुलाल चंद पाल , बीना साव पिता सीताराम , पूजा राय पिता रंजीत राय, दिपिका मण्डल पिता सपन मण्डल , इन्द्रोजित दास पिता संजीव दास, शमसुद हुसैन पिता मनोव्वर हुसैन , वरूण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल सिंह, अशीमाराय पति महमद अशीरअली और सलोनीप्रिया सिंह पति वरुण सिंह शामिल है.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपा केंवट, उनि महेश साहू, सउनि संतोषी नेताम, प्रआर लोकेश नेताम , आरक्षक मनोज साहू, राजू भारद्वाज, मिथिलेश तिवारी, मनोज सिन्हा और पुलिस लाईन धमतरी के स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।