
रायपुर। T20 मैच के लिए टिकट रायपुर में ब्लैक में मिल रहे है। इसका खुलासा आज बुधवार को रायपुर पुलिस ने किया। गिरफ्तार चारों युवक शहर के कोतवाली इलाके में टिकट बेच रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। 13 स्टूडेंट टिकट इन सभी के कब्जे से जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल जांगड़े, आकाश कुमार धीवर, सिविल लाईन निवासी बबलू नायक और आशीष मिश्रा शामिल है। सभी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई।
टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर
रायपुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर रखीं जा रहीं है, सूचना मिलने पर टिकट दलालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि 1 दिसंबर को शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच होनी है। क्रिकेट प्रेमी टिकट के लिए जुगाड़ में लगे है। टिकटों की मारामारी है। कालाबाजारी करने वाले दलाल जेब वजन करने में पीछे नहीं है।
T20 मैच की तारीखों के ऐलान के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ली थी बैठक
एसएसपी प्रशान्त अग्रवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियो की बैठक लेकर क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।