
छत्तीसगढ़ में आज मिले 31 नए कोरोना मरीज, एक ने तोड़ा दम
रायपुर। छग स्वास्थ्य विभाग (chhattisgarh health department) ने कोरोना (Corona) की स्थिति को लेकर बुलेटिन जारी किया है। जिसके मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में 31 नए मरीजों की पहचान हुई है। वही डिस्चार्ज मरीजों की संख्या शून्य है। एक मरीज की मौत भी हुई है। वर्तमान में एक्टिव केस 222 है। होम आइसोलेट हुए 45 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए है।
बता दें कि 20 मई को प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना मरीज पाए गए है और शेष जिलों में एक भी नया मामला नहीं आया है। संक्रमित मिले जिलों में नारायणपुर, कोरिया, महासमुंद , बालोद, बिलासपुर, धमतरी , राजनांदगांव, दुर्ग और दंतेवाड़ा शामिल है।