Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

बैग एवं मोबाईल फोन लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

maarpit krne wala

बैग एवं मोबाईल फोन लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। ललित राउत ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नागपुर महाराष्ट्र में रहता है तथा केटरिंग का कार्य करता है तथा केटरिंग कार्य का पैसा लेने रायपुर आया था। 30 जून को को रायपुर से दुर्ग जाने के लिये आटो में बैठकर नया बस स्टैण्ड भाठागांव जा रहा था। इंडोर स्टेडियम के पास पहुंचा था कि इसी दौरान एक्टिवा वाहन में सवार तीन व्यक्ति उसके आटो के पीछे से आकर अपनी एक्टिवा वाहन अड़ाकर आटो को रोकते हुए उनसे कौन हो कहां से आये हो पूछने लगे।

https://www.cgbatchit.com/wp-content/uploads/2023/07/maarpit-krne-wala.mp4

इसी दौरान तीनों में से एक व्यक्ति सैफी दूसरे व्यक्ति को अयान कहते हुए उसका बैग एवं मोबाईल फोन लूटने लगे उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपी उनके साथ मारपीट कर उसको आटो से नीचे गीराकर, चोट पहुंचा कर उसका मोबाईल फोन एवं नगदी रकम लूटकर वहां से फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 02 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 18,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 28,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/एमपी/8772 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी मोह. सैफी रजा पूर्व में थाना आजाद चौक से आर्म्स एक्ट, मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है तथा आरोपी मोह. अयान खान पूर्व में लूट के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. मोह. सैफी रजा पिता मोहम्मद सरफराज उम्र 19 साल निवासी ईदगाह भाटा हिंदी स्पीकिंग ग्राउंड के सामने लाखे नगर थाना आजाद चौक रायपुर।
  2. अयान अंसारी पिता फुरकान अंसारी उम्र 19 साल निवासी संतोषी नगर सुमित मार्केट के सामने टिकरापारा रायपुर।
  3. मोहम्मद अयान खान पिता मोहम्मद नजीर अहमद उम्र 20 वर्ष साकिन बैजनाथ पारद धोबी गली थाना सिटी कोतवाली रायपुर।
Exit mobile version