Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

motorcycle chori

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया. आरोपीगणो के संयुक्त कब्जे से चोरी गये मो.सा.क्र.CG 04 NV 5856 को किया गया जप्त। एसपी प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं एएसपी (ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोर के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि धर्मेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 19 अप्रैल को शाम 07:30 बजे करीब यह अपने मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक सीजी 04 एन.व्ही. 5856 से बैकुंठ गया था, रेल्वे केबिन के पास मोटर सायकल को खड़ी कर रेल्वे लाईन पार कर सामान खरीदने गया था, करीब 10 मिनट बाद सामान खरीदकर वापस आया तो देखा कि इसकी मोटर सायकल जिस जगह खडी किया था वहां पर नहीं थी, आसपास तलाश किया नही मिला। कोई अज्ञात चोर इसकी मोटर सायकल होंडा सी.बी. साईन क्रमांक सीजी 04 एन.व्ही. 5856 पुरानी इस्तेमाली कीमती 20000/ रूपये को चोरी कर ले गया है और इसके बाद घटनास्थल जाकर निरीक्षण किया।

इसी बीच 26 जुन को ग्राम टंडवा हाईस्कूल के पास उक्त चोरी गये मोटर सायकल में दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर तेजी से भगाने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और उनसे वाहन के कागजात पेश करने कहने पर वाहन का कागजात पेश न कर वाहनस्वामी के संबंध में सही जानकारी नही देने से वाहन मोटर सायकल सहित थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये। आरोपियो से गवाहो के समक्ष कथन लेखबद्ध किया गया जो दोनो आरोपियों के द्वारा मो०सा० को चोरी करने की योजना बनाकर डायरेक्ट कर चालू करना व मो०सा० चोरी कर भाग जाना बताये। दोनो आरोपियो के संयुक्त कब्जे से मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक CG 04 NV 5856 कीमती करीब 20000/- रू को समक्ष गवाहान् जप्त किया गया.

आरोपीगण:-
(01) हरीचंद भारती पाल पिता बिसन भारती पाल उम्र-28 साल

(02) घनश्याम तेलाशी पिता उस्ताज तेलाशी उम्र-22 साल साकिनान RTOऑफिस के सामने देवार डेरा बंजारी धाम, थाना खमतराई जिला-रायपुर

Exit mobile version