
झपट्टा मारकर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। थाना देवेन्द्र नगर में लिखन लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 26 जून को शाम करीबन 07.00 बजे अपने आटो को डब्ल्यू.आर.एस कॉलोनी से वापस अपने घर संतोषी नगर रायपुर जा रहा था। फाफाडीह इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास पहुंचा थी, कि इसी दौरान एक मोटर सायकल पल्सर में सवार दो व्यक्ति उसके पीछे आकर उसका एक्सीडेंट कर उससे बहस करने लगे इसी दौरान मोटर सायकल में सवार एक व्यक्ति ने उसके जेब में रखे मोबाईल फोन को झपट्टा मारकर चोरी कर फरार हो गये।
जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते पर उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के बाद आरोपियों को पकड़ा गया।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उरला निवासी रामकुमार मानिकपुरी की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी कौशल पाल उर्फ भांचा के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपी कौशल पाल उर्फ भांचा की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी-
- रामकुमार मानिकपुरी पिता मोहन दास मानिकपुरी उम्र 22 साल निवासी बीरगांव बुधवारी बाजार के पास थाना उरला रायपुर।
- कौशल पाल उर्फ भांचा पिता ईश्वर पाल उम्र 24 साल निवासी बीरगांव बुधवारी बाजार के पास एवज गली थाना उरला रायपुर।