
अवैध शराब बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ़्तार, आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई देशी शराब
राजनांदगांव। ग्राम सुरगी में दो आरोपियों को ग़ैरकानूनी रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया जिसमे राजनांदगांव पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट तहत की गई कार्यवाही। सुचना के मुताबिक़ दोनों आरोपी अवैध शराब बिक्री करता था तथा आरोपियों के कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री का नगदी रकम जब्त किया गया।

इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब बिक्री पर पुलिस चौकी सुरगी की लगातार कार्यवाही जारी हैं. आरोपी- 01. लोकेश ढीमर पिता राजेंद्र ढीमर, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड नं. लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव। 02. अनिल ढीमर पिता स्व. लीलाधर ढीमर, उम्र 39 वर्ष, निवासी सुरगी वार्ड नं. भाठापारा, पुलिस चौकी सुरगी, जिला राजनांदगांव (छ.ग.).