Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, चलती आटो में यात्री के पाकेट से किया था चोरी

raipur chori

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, चलती आटो में यात्री के पाकेट से किया था चोरी

रायपुर। जिले की शास्त्री चौक पास चलती ऑटो से यात्री के पॉकेट से चोरी करने वाला दोनों आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार अरूण कुमार साहू ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुशल विहार कालोनी वार्ड नंबर 21 नवापारा राजिम का निवासी है। प्रार्थी 5 जुलाई को अपने घर नवापारा राजिम से खरीददारी करने के लिये रायपुर आया था।

वह दवाई खरीदने शास्त्री चौक के पास स्थित एच पी पेट्रोल पंप के पास खडा हुआ था। उसी समय एक आटो वाला आया और प्रार्थी को अपनी आटो में बैठा लिया तथा आटो की पिछली सीट में 3 व्यक्ति बैठे हुये थे. कुछ दूर चलने के बाद आटो चालक ने आटो में खराबी आने की बात कहते हुये नीचे झुककर आटो में लगे मेट को उलट पलट करने लगा और आटो खराब हो गया है। दूसरे आटो में चले जाओ कहकर प्रार्थी को अपनी आटो से उतार दिया तथा आटो चालक आटो को लेकर मेकाहारा चौक की ओर चला गया।

इसी दौरान प्रार्थी अपने पैंट के जेब को चेक किया तो जेब में रखा नगदी रकम 17,500 रूपये नहीं था। आटो चालक एवं उसका साथी नगदी रकम 17,500 रूपये को चोरी कर ले गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 147/23 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आटो में चोरी करने वाले भिलाई दुर्ग गिरोह पर फोकस करते हुए कार्य कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी दुर्ग निवासी मनीष कुमार एवं सुरेंद्र सिंह के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मनीष कुमार एवं सुरेंद्र सिंह की पतासाजी कर पकड़ा गया।

Exit mobile version