
पुलिस और वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से 16 लाख की ठगी, सस्पेंड पुलिसकर्मी के बाद मास्टरमाइंड गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस और वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से 16 लाख की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले इसी मामले में सस्पेंड पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार किया जा चूका है.
खुलासा करते हुए रायपुर पुलिस ने बताया कि रीना सोनी द्वारा सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पंचशील नगर में रूबी ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है। संजीव मिश्रा नामक व्यक्ति आता-जाता रहता था जिसने स्वयं को पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी पद में होना बताया था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन के पुलिस विभाग और वन विभाग में भर्ती हेतु विज्ञापन निकला था जिसमें संजीव मिश्रा द्वारा प्रार्थिया को यदि पुलिस विभाग और वन विभाग में किसी की भर्ती कराना है तो अपने परिचितों से सम्पर्क कर लो मैं भर्ती करा दूंगा कहते हुए अपने परिचितों से कुछ रकम एडवांस ले लेना तथा शेष रकम काम होने के बाद ले लेना कहा गया था।
गिरफ्तार निलंबित पुलिस कर्मी संजीव मिश्रा से पूछताछ करने और विवेचना क्रम में आरोपी तिहारू राम पद्माकर की संलिप्तता पाये जाने पर प्रकरण में आरोपी तिहारू राम पद्माकर को भी गिरफ्तार किया गया।