Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

रायपुर मंत्रालय के 14 अफसरों की जिलों में हुई पोस्टिंग, ट्रांसफर आदेश जारी

रायपुर मंत्रालय के 14 अफसरों की जिलों में हुई पोस्टिंग, ट्रांसफर आदेश जारी

रायपुर। बुधवार की शाम को छग शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का ट्रांसफर किया है। इस सूची में मंत्रालय में पदस्थ अफसरों के नाम शामिल हैं। जिन्हे अब जिलों में पोस्टिंग दी गई है। डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, अपर सचिव और अपर कलेक्टर बनाया है।

नाम जिन अफसरों के हुए तबादले – अरुण कुमार मरकाम, राजेश, गिरधारी लाल यादव, अजय कुमार उरांव, अतुल कुमार शेटे, कैलाश प्रसाद वर्मा, लिंगराज सिदार, सूरज कुमार कश्यप, दिव्या वैष्णव, जयशंकर उंराव, बन सिंह नेताम, देवेन्द्र कुमार प्रधान, विशाल कुमार महाराणा और उमेश कुमार पटेल शामिल है।

Exit mobile version