Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

डकैती करने वाले 07 आरोपी गिरफ़्तार, सुरक्षा गार्ड को चाकू दिखाकर बनाया था बंधक

raipur dakaiti

डकैती करने वाले 07 आरोपी गिरफ़्तार, सुरक्षा गार्ड को चाकू दिखाकर बनाया बंधक

रायपुर। दिनांक 16-17.06.2023 की रात्रि दरम्यानी थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावांभाठा स्थित इडस्ट टावर प्रायवेट लिमिटेड के वेयर हाउस में दिये थे डकैती की घटना को अंजाम। आरोपियान वेयर हाउस के सुरक्षा गार्ड को चाकू दिखाकर बंधक बनाकर दिये थे घटना को अंजाम।

आरोपियान कम्पनी के वेयरहाउस से 6,00,000/- रूपये की सामग्री, डकैती कर हो गये थे फरार। सातों आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 525/23 धारा 395 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। पकड़े गए आरोपियों के नाम फिरोज खान उर्फ राजा, तुषार दास महंत उर्फ राजा, काली जोगी, चंदन जोगी उर्फ रितेश, रफीक मोहम्मद, शाहबाज खान उर्फ गोलू, राजू देवार है. पकड़े गए 7 आरोपियों में 6 आरोपी कोरबा जिले के रहने वाला है, और 1 आरोपी रायपुर का रहने वाला है।

सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती की उक्त संपूर्ण मशरूका कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरा वाहन क्रमांक सी जी/12/ए टी/7559 एवं डी आई पिकअप वाहन क्रमांक सी जी/12/बी बी/9435 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी 01. फिरोज खान उर्फ राजा, 02. तुषार दास महंत उर्फ राजा, 03. काली जोगी , 04. चंदन जोगी उर्फ रितेश ,रायपुर. 05. रफीक मोहम्मद, 06. शहबाज खान उर्फ गोलू , 07. राजू देवार।

Exit mobile version