Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

छड की रिंग चोरी करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

balod chhad chori

छड की रिंग चोरी करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बालोद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सैयद इजहार अली पिता सैयद दाउद अली उम्र 54 वर्ष शाकिन वार्ड क० 11 चिखलाकसा थाना राजहरा जिला बालोद ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.06.2023 के शाम करीबन 6-7 बजे के मध्य प्रार्थी के निर्माणाधीन भवन के पास रखे 8 एमएम की 60-70 नग लोहे की छड रिंग को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान चोरी गये गशरूका व अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया.

आरोपी 01 बिरेन्द्र सलमोंगरी पिता स्व. सुकालू सलमोंगरी उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 03 राजहरा थाना राजहरा, 02. यशवंत देशमुख पिता देवकुमार देशमुख उम्र 38 वर्ष सा. वार्ड क्र. 11 चिखलाकसा थाना राजहरा, 03. अनिल कुमार पटेल पिता स्व. नरसिंह पटेल उम्र 21 वर्ष सा. वार्ड 11 चिखलाकसा थाना राजहरा, 04 तुकाराम पटेल पिता स्व. शिवलाल पटेल उम्र 60 वर्ष सा. वार्ड क्र. 11 चिखलाकसा थाना राजहरा के द्वारा उक्त 70 नग लोहे के छड़ की रिंग को चोरी करना पाये जाने से आरोपियों के कब्जे से 70 नग लोहे के रिंग राड वजन 25 कि.ग्रा. को जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 379,34,411 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को दिनांक 17.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से 70 नग छड़ की रिंग कीमती 1775 रूपये को किया जप्त। उक्त कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक राकेश ठाकुर, सउनि विजय जगत, आरक्षक धर्मेन्द्र सेन, मनोज साहू, रवि यादव, भुनेश्वर यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Exit mobile version