
बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले 02 आरोपी गिरफ़्तार
महासमुंद। थाना सरायपाली में 02 आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया. पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव और एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम नाबालिक बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन मुस्कान मुहिम चलाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना सरायपाली में 27 जून को उस लड़की के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरी नाबालिक बेटी के साथ महल पारा निवासी अलित चौहान उर्फ गुडडू और मुकेश मानिकपुरी जबरदस्ती मेरे घर अंदर प्रवेश कर बच्ची के पहने कपडे उतारकर दोनो आरोपी स्वयं अपने कपड़े उतारकर बच्ची को गलत नियत से स्पर्श कर अश्लील हरकत किए है। इस पर दोनों आरोपीयो अलित चौहान और मुकेश मानिकपुरी के विरुद्ध थाना सरायपाली में पतासाजी की जा रही थीं।
इसी दौरान 27 जून को ही त्वरित कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा अपने थाना स्टाफ द्धारा आरोपियों की खोजबीन हेतू लगाया गया था। सुचना मिला की आरोपी लोग सरायपाली एवं पिथोरा में कही छुपे हुऐ है सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर आरोपीयो के छुपे हुऐ ठिकाने पर दबिश दिया गया।
आरोपी –
(1) अलित चौहान उर्फ गुड्डू पिता रामचरण चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन महलपारा थाना सरायपाली जिला महासमुन्द,
(2) मुकेश मानिकपुरी पिता चमारदास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष साकिन महलपारा थाना सरायपाली जिला महासमुंद।
दोनों अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया आरोपीयो को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा जाना है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया महिला प्रधान आरक्षक हेमाद्री देवता आरक्षक योगेंद्र दुबे,मानवेन्द्र ढीढ़ी, योगेंद्र बंजारे , कमल जांगड़े चंद्रकला वर्मा व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।