
15 लीटर महुआ शराब के साथ 01आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशानुसार एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में महासमुन्द जिले प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् लगातार अवैध शराब निर्माण, मादक पदार्थ परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी कड़ी में 23 जून को सूचना मिला की ग्राम लालमाटी से डोंगरी पाली जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है. सूचना पाकर थाना सांकरा स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेश सिदार पिता गणेश सिदार उम्र 33 साल साकिन डोंगरी पाली थाना सांकरा का होना बताया।
तलाशी लेने पर महुआ शराब बिक्री करने रखे एक 15 लीटर महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखना बताया। आरोपी के पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं होने के कारण आरोपी के कब्जे से एक 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरा हुआ 10 लीटर व एक सफेद रंग का 5 लीटर वाली जरकिन भरा 05 लीटर महुआ शराब कुल जुमला 15लीटर मात्रा 15000 ML कीमती ₹ 3000 को जप्त कर कार्यवाही की गई ।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा प्रेम लाल साहू के निर्देशन मे थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक गोपाल धुर्वे , स उ नि दुलार सिंह यादव, आर,नीलकंठ नायक,ज्ञान सिंह सिदार,कमल साह,जितेंद्र ध्रुव, राजेश प्रधान का विशेष योगदान रहा ।